Site icon Hindi Dynamite News

ऋषिकेश में ऑटो सवारियों को इस तरह शिकार बनाता था, पुलिस के भी उड़े होश

ऋषिकेश में पुलिस ने एक शातिर टप्पेबाज दम्पत्ति को गिरफ्तार किया है। यह दम्पत्ति ऑटो में सफर करने वालों को अपना शिकार बनाता था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ऋषिकेश में ऑटो सवारियों को इस तरह शिकार बनाता था, पुलिस के भी उड़े होश

ऋषिकेश: दून पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर टप्पेबाज दम्पत्ति को गिरफ्तार किया है। यह दम्पत्ति ऑटो में सफर कर रही महिला के बैग से 1 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर, ऋषिकेश के पास से दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तारी की पूरी कहानी

अभियुक्तों की पहचान भारती (25 वर्ष) पत्नी मोनू और मोनू (28 वर्ष) पुत्र राजवीर, निवासी अलवर, राजस्थान के रूप में हुई है।

इनके पास से 1 लाख रुपये नगद, 2 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त वाहन (सेल्टोस, RJ-60-CA-6080) बरामद किया गया।

घटना का विवरण

घटनाक्रम के मुताबिक 30 मार्च 2025 को अपनी शिकायत में रेवती देवी ने पुलिस को बताया कि नटराज चौक, ऋषिकेश से गुमानीवाला जाने के लिए उन्होंने विक्रम ऑटो में सफर किया। ऑटो में उनके बगल में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बैठी थी, जिसने चालाकी से उनके बैग से 1 लाख रुपये उड़ा लिए।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त मोनू और उसकी पत्नी भारती मेरठ से ऋषिकेश चोरी करने आए थे।

अभियुक्तों ने बताया कि वे बच्चों के साथ सफर कर लोगों का विश्वास जीतकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह दम्पत्ति पहले भी कई स्थानों पर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस अब उनके पिछले अपराधों की जांच कर रही है।

Exit mobile version