Bollywood News: सलमान संग काम करने को लेकर उत्साहित हैं दिशा

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 November 2019, 3:41 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।

यह भी पढ़ें: रवीना- अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान सलमान, आमिर में था झगड़ा

दिशा ने सलमान के साथ फिल्म भारत में काम किया था। दिशा एक बार फिर ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में सलमान के साथ काम करने जा रही है। दिशा ने बताया कि वह सलमान के साथ दोबारा काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

दिशा ने कहा,“मैं सलमान सर के साथ दोबारा पर्दे पर नजर आने के लिए बहुत उत्साहित हूं और वो भी बिल्कुल अलग ही अवतार में। वो कई मायनों बिल्कुल सांता क्लॉज की तरह ही हैं। वह हर बार अपने फैंस के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आते हैं और केवल इतना ही नहीं, इस साल भी उनके पास फैंस के लिए एक जबरदस्त क्रिसमस गिफ्ट है। मुझे फिल्म में रोल और प्रोडक्शन के लिए अप्रोच किया गया, जिसके लिए मैं काफी खुश हूं. मैं इस उपलब्धि को पाकर काफी खुश हूं।”

यह भी पढ़ें: अमिताभ, आयुष्मान फिर से करेंगे गुलाबो सिताबो की शूटिंग

दिशा ने कहा,“सलमान खान उन सबमें से सबसे दयालू और शांत किस्म के व्यक्ति हैं, जिनसे भी मैं अभी तक मिली हूं। उन्हें काम करते हुए देखना प्रेरित करता है। ऐसे में मैं कोई एक चीज ही नहीं बता सकती हूं।” दिशा पटानी जल्द ही फिल्म ‘मलंग’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।  (वार्ता)

Published : 
  • 7 November 2019, 3:41 PM IST