दर्दनाक मामला: दिल्ली में सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद लापता छात्रा का शव नाले से बरामद

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने के बाद से लापता हुई एक छात्रा का शव एक नाले से बरामद किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने के बाद से लापता हुई एक छात्रा का शव एक नाले से बरामद किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पीड़िता अपने घर से लापता हो गई थी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसके पिता ने पुलिस को बताया था कि लड़की दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने के बाद से उदास थी और उसने घर से भागने से पहले एक पत्र छोड़ा था। अधिकारी के अनुसार, इसके बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया और लड़की को खोजने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू हुआ।

उन्होंने कहा कि सभी एसएचओ को वायरलेस संदेश भेजे गए, लेकिन लड़की का पता नहीं चल सका। पुलिस को अमन विहार के एक नाले में रविवार को एक युवती का शव होने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बरेली में युवक की घिनौनी करतूत ने ली जान, सोशल मीडिया पर अपना वीडियो देख छात्रा ने की आत्महत्या

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया। बाद में शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।










संबंधित समाचार