Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र के परिवार में क्यों मचा कोहराम, गांव में सन्नाटा

सोनभद्र के एक परिवार में सन्नाटा पसर गया और गांव में कोहराम मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र के परिवार में क्यों मचा कोहराम, गांव में सन्नाटा

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के झरिया नाला क्षेत्र स्थित रेणुका नदी में गुरुवार को मछली पकड़ते समय डूबे 55 वर्षीय शंकर साहनी का शव रविवार को बरामद हुआ। शव को देखकर परिजनों में फिर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव की औपचारिकताएं पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मौके पर पहुंचे गोताखोर रमेश सिंह यादव ने बताया कि 72 घंटे बाद शव बरामद किया जा सका। उन्होंने बताया कि शुरुआत में स्थानीय लोगों ने शव की तलाश की, लेकिन नदी में राख अधिक होने के कारण शव नहीं मिल सका।

एसडीआरएफ की टीम ने नदी के पानी को तेजी से हिलाया, जिससे पानी में कंपन हुआ और शव पानी के ऊपर आ गया। रमेश यादव ने यह भी सुझाव दिया कि जिले में कई बांध और नदियां हैं, जिनमें पानी का बहाव हमेशा बना रहता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर गोताखोरों की टीम हमेशा तैनात रहनी चाहिए, ताकि आपात स्थिति में डूबे व्यक्ति को तुरंत मदद मिल सके।

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से बार-बार बाहर की टीम न बुलाकर समय की बचत होगी और राहत कार्य तेजी से पूरे हो सकेंगे।
 

Exit mobile version