Site icon Hindi Dynamite News

अफगानिस्तान में विस्फोट से 12 की मौत, 60 लोग घायल

अफगानिस्तान में एक विस्फोटक हमला हुआ है। जिसमें कई लोगों की मौत और करबी 50 से भी ज्यादा लोग घाटल हुए हैं। ये विस्फोट एक स्कूल के पास हुआ था। जिसमें ज्यादातर बच्चें भी घायल हो गए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अफगानिस्तान में विस्फोट से 12 की मौत, 60 लोग घायल

काबुल: अफगानिस्तान के गजनी शहर में रविवार को अफगानिस्तान खुफिया सेवा के मुख्यालय को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया है। इसमें आठ सुरक्षाकर्मियों और चार नागिरकों की मौत हो गई है। इसके अलावा 60 अन्य घायल हो गए हैं। आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों की बाइक से हुई टक्कर, बाइक छोड़ मौके से हुए फरार

प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि आज यानि की रविवार को स्थानीय समयानुसार 2030 बजे एक कार बम से अफगानिस्तान की खुफिया सेवा के मुख्यालय को निशाना बनाते हुए विस्फोट को अंजाम दिया गया। जिसमें आठ सुरक्षा कर्मियों और चार नागरिकों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इस विस्फोट में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विस्फोट स्कूल के पास हुआ जिससे अधिकतर बच्चे चपेट में आकर घायल हो गए।

वार्ता

Exit mobile version