Site icon Hindi Dynamite News

अटल सम्मान समारोह के जरिये BJP इन लोगों को करेगी सम्मानित, देखिए राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने क्या कहा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर कई लोगों को सम्मानित करने का ऐलान किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अटल सम्मान समारोह के जरिये BJP इन लोगों को करेगी सम्मानित, देखिए राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने क्या कहा

रायबरेली: भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले अभियानों के निमित्त भाजपा जिलाध्यक्ष समेत राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान में प्रेस वार्ता के दौरान भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर उनके द्वारा किये गए देश हित और जनता हित मे किये गए कार्यों का बखान किया गया। इस शताब्दी के दौरान विशेष अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

15 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के प्रबुद्धजन, विशिष्ट व्यक्तियों और अटल जी के प्रशंसकों को आमंत्रित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। जिसमें विशेष रूप से उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अटल जी के साथ काम किया है। साथ ही, अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर पुस्तकें लिखने वाले लेखकों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति जताई संवेदना

इस दौरान दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति उनकी संवेदना है। जो लोग यह कह रहे हैं कि वीवीआइपी को प्रशासन संभालता रहा इसलिये हादसा हुआ तो यह उनकी गलत मानसिकता को दिखाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन किया गया है। किसी अफवाह के कारण हादसा हुआ। यह एक दुःखद घटना है। जिसके लिये प्रधानमंत्री जी, योगी जी सहित समस्त कार्यकर्ता दुखी हैं।

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व सपा के साथ-साथ प्रचार करने की बात पर कहा कि यूपी में एक दूसरे का चीर हरण करने वाले एक दूसरे को वस्त्र बांट रहे हैं। जनता इनके मनसूबे कामयाब नहीं होने देगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की

वहीं जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रखी गई विकसित भारत की नींव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भयमुक्त हुआ है। कानून व्यवस्था में  सुधार हुआ है और उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी कोई भी स्मृतियां, अखबार की कटिंग, दस्तावेज, किताबें, ऑडियो, वीडियो क्लिप आदि हैं। तो उन स्मृतियों को पार्टी की ओर से एकत्रित कर डिजिटली प्रदर्शनी करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version