Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में निगरानी समिति की बैठक में अंदर का माहौल रहा काफी गर्म

शुक्रवार को जिला पंचायत के बंद सभागार में अंदर का माहौल काफी गर्म रहा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में मौजूद फरेन्दा के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने अपनी ही सरकार के अफसरों पर विकास में अड़ंगा डालने का आरोप लगाते हुए जमकर आग-बबूला हुए। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में निगरानी समिति की बैठक में अंदर का माहौल रहा काफी गर्म

महराजगंज: जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक काफी गरम रही। भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह उर्फ बजरंगी सिंह पूरे तेवर में दिखे। डीसी मनरेगा उपेन्द्र पाल पर उन्होंने विकास कार्य बाधित करने का आरोप लगाया तो बाकी के अधिकारी बंगले झांकने लगे। 

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान और विभिन्न जनप्रतिनिधियों से लेकर जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल मौजूद रहे। नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी और सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल बैठक में नहीं दिखे।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विधायक का पारा इसलिए गरम था कि उनके इलाके में किये जाने वाले विकास कार्यों को लेकर अफसर जबरदस्त उदासीनता बरत रहे हैं। 
अफसरों के रवैये को लेकर तमाम सदस्य बैठक से नदारत रहे। डीसी मनरेगा पर बरसते हुए विधायक नै कहा कि यदि विकास रुका तो मैं विधानसभा में मामले को उठाऊंगा और हर गलत कार्यो की जांच करवाऊंगा।

Exit mobile version