Site icon Hindi Dynamite News

Annamalai Protest: BJP नेता अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े, खाई ये कसम

तमिलनाडु में अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर सियासी बवाल जारी है। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने बड़ा संकल्प लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Annamalai Protest: BJP नेता अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े, खाई ये कसम

चेन्नई: तमिलनाडु में अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न के मामले ने सियासी हलचल तेज कर दी है। घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बड़ा संकल्प लिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की डीएमके सरकार सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, तब तक वह नंगे पांव ही रहेंगे।

आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला 

घटना में आरोपी को डीएमके का पदाधिकारी बताया जा रहा है। बीजेपी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर इस मामले में दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है। हालांकि, डीएमके ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अन्नामलाई ने यौन उत्पीड़न की घटना पर न्याय की मांग करते हुए आत्मदंड का रास्ता अपनाया। उन्होंने खुद को कोड़े से पीटा और कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा और डीएमके सरकार सत्ता से नहीं हटेगी, वह अपना विरोध जारी रखेंगे।

विपक्ष का प्रदर्शन तेज

इस मामले को लेकर राज्यभर में विपक्षी दलों ने विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया है। बीजेपी समेत कई दलों ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से मामले में हस्तक्षेप करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा 

अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि डीएमके सरकार ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह विफलता दिखाई है। उन्होंने कहा, "तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाने का यह समय है। मैं तब तक नंगे पांव रहूंगा, जब तक इस सरकार को उखाड़ नहीं फेंका जाता।"

डीएमके का जवाब

सत्तारूढ़ डीएमके ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रही है। डीएमके के प्रवक्ता ने कहा, "हम किसी भी अपराधी का समर्थन नहीं करेंगे। कानून अपना काम करेगा। लेकिन बीजेपी इसे अनावश्यक रूप से राजनीतिक रंग दे रही है।"

Exit mobile version