Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में दर्दनाक हादसा, बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों की मौत, 4 घायल

महराजगंज जनपद में घुघली-जखिरा मार्ग पर बेलवा तिवारी के सामने दो विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार युवक घायल हो गये। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में दर्दनाक हादसा, बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों की मौत, 4 घायल

घुघली (महराजगंज): सोमवार की दोपहर को हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की बाइक आपस में टकरा गईं। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी घुघली भेजा गया है। 

राजकीय पौधाशाला के पास हादसा
हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे दो बाइक पर अलग-अलग तीन-तीन युवक सवार थे। अभी वह घुघली जखिरा मार्ग पर बेलवा तिवारी राजकीय पौधाशाला के पास पहुंचे थे कि दोनों की बाइकें आपस में टकरा गईं।

मोटरसाइकिल के परख्च्चे उड़े

यह भिडंत इतनी जोरदार हुई कि मोटरसाइकिल के परख्च्चे उड़ गए। मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। चार अन्य घायलों को घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया किंतु हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया। 

मृतकों की पहचान
इस हादसे में अभिषेक गौड पुत्र परशुराम निवासी बसंतपुर तथा विवेक सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी हरखी थाना घुघली की मौत हो गई। 

ये लोग घायल
मोटरसाइकिल दुर्घटना में अंकित वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा निवासी हरखी, संजीव पुत्र दीनानाथ निवासी बसंतपुर, सनीश पुत्र मनोज प्रसाद निवासी बसंतपुर तथा आलोक पुत्र बबलू सिंह निवासी हरखी थाना घुघली को घायलावस्था में सीएचसी घुघली भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा जिला हास्पिटल महराजगंज रेफर कर दिया गया है। 

नहीं था हेलमेट 
दोनों बाइक चालकों के पास हेलमेट नहीं था। घायलों व मृतकों को सिर में गंभीर चोटें आई थी। 

मोटरसाइकिल के परख्च्चे उड़ गए

बोले चौकी इंचार्ज
इस संबंध में चौकी इंचार्ज विवेक कुमार सिंह ने बताया कि आमने-सामने से दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हुई है। सभी विद्यार्थी हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर जा रहे थे। किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। मृतक दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है।  

Exit mobile version