Site icon Hindi Dynamite News

Bihar News: थाने में युवक की मौत पर बवाल, तेजस्वी ने बताया हत्या का मामला

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के हाजत में एक युवक की हत्या कर दी गई है। बिहार में पुलिस रक्षक नहीं भक्षक बन गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar News: थाने में युवक की मौत पर बवाल, तेजस्वी ने बताया हत्या का मामला

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना हाजत में मोटरसाइकिल चोरी के संदेह में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर में तोड़फोड़ की। इस घटना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के हाजत में एक युवक की हत्या कर दी गई है। बिहार में सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराधियों एवं प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की हत्या एक नया नॉर्म बनता जा रहा है। बिहार में पुलिस रक्षक नहीं भक्षक बन गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में हैं। उन्हें कुछ नहीं पता कब, क्यों, कैसे, कौन किसलिए, क्या सब हो रहा है? बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं।’

गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के हाजत में बाइक चोरी के आरोपी आनंद कुमार उर्फ शिवम की संदेहास्पद मौत को लेकर थाना पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हाजत में मफलर से गले में फंदा लगाकर सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। वहीं इसको लेकर परिजन पुलिस पर युवक की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं।

घटना के बाद सैंकड़ो की संख्या में आक्रोशित लोग थाना परिसर में पहुंच गए और हंगामा किया। लोगों के आक्रोश के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Exit mobile version