Site icon Hindi Dynamite News

Atiq Ahmed Murder Case:अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच पर बड़ा अपडेट, जानिये पुलिस के इस फैसले के बारे में

अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्‍या के मामले की जांच के लिए प्रयागराज पुलिस आयुक्‍त ने तीन सदस्‍यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Atiq Ahmed Murder Case:अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच पर बड़ा अपडेट, जानिये पुलिस के इस फैसले के बारे में

प्रयागराज: अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्‍या के मामले की जांच के लिए एक और बड़ा फैसला लिया गया है। इस हत्याकांड की जांच के लिये प्रयागराज पुलिस आयुक्‍त ने तीन सदस्‍यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि एसआईटी जांच का नेतृत्व डीसीपी क्राइम करेंगे। इसके अलावा एसीपी सतेंद्र तिवारी और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को भी तीन सदस्यीय टीम में रखा गया है।

हालांकि इससे पहले रविवार को ही इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश अरविन्‍द कुमार त्रिपाठी द्वितीय की अध्‍यक्षता में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी को बतौर सदस्‍य आयोग में शामिल करते हुए तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है। 

Exit mobile version