महराजगंजः बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद से लखनऊ में सनसनी मच गई है। जिसके बाद महराजगंज के अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमे की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
अधिवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा इतना प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। इसके बावजूद गायिका कनिका कपूर जब लंदन से आई तो एयरपोर्ट पर बिना चेक कराए ही चली गई और पार्टी की जिसमें 100 से भी अधिक लोग मौजूद थें। बाद में जांच के दौरान पता चला कि गायिका कोरोना वायरस से संक्रमित है।
यह भी पढ़ेंः पांच महीने से लावारिस की तरह भटक रहे हैं निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, अकड़ हुई ढ़ीली
इनकी वजह से पार्टी में मौजूद तमाम हस्तियां भी शक के दायरे में हैं। कनिका कपूर पर अपनी बीमारी को न बताना और छुपाने को लेकर अधिनियम 1897, 269, 270, 188 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करना ही समाज के हित में है।