Site icon Hindi Dynamite News

UP News: यूपी STF के हाथ लगी बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियारों के साथ सप्लायर गिरफ्तार

यूपी STF ने मेरठ से अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: यूपी STF के हाथ लगी बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियारों के साथ सप्लायर गिरफ्तार

लखनऊः यूपी STF के हाथ बड़ी सफलता लगी है। STF ने मेरठ से अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुई हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, STF ने बुधवार को मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान विनय त्यागी के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ेंः यूपी के कई जिलों से होने लगी ठंड की विदाई, दिल्ली की हवा बिगड़ी, जानिये मौसम का हाल 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

विनय त्यागी पुत्र योगेन्द्र त्यागी, निवासी अम्बेटा शेख, थाना देवबन्द, जनपद सहारनपुर  

बरामदगीः .32 बोर की 10 पिस्टल, 12 मैगजीन, 02 एटीएम कार्ड, 01 मोबाईल बरामद।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः मवाना बस स्टैड स्थित पैट्रोल पम्प के बायीं तरफ जाने वाली सडक के पास, थानाक्षेत्र सिविल लाइन, जनपद मेरठ। दिनांक 14.02.2024, समय-21.45 बजें 

यह भी पढ़ेंः देश के राजनीतिक दलों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना पर लगाई रोक 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 53/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराकर, दाखिल किया गया है। आवष्यक वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Exit mobile version