Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: यूपी एसटीएफ ने दिनदहाड़े कुख्यात शूटर सचिन पांडे को मार गिराया

यूपी की आज की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। अब से कुछ मिनट पहले यूपी एसटीएफ ने दिन-दहाड़े आजमगढ़ के कुख्यात शूटर और एक लाख के इनामी बदमाश सचिन पांडे को मार गिराया है। एसटीएफ की इस कार्यवाही से अपराधियों में दहशत मच गयी है। पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: यूपी एसटीएफ ने दिनदहाड़े कुख्यात शूटर सचिन पांडे को मार गिराया

लखनऊ: लंबे समय से यूपी पुलिस के लिए सिर

p.p1 {margin: 0.0px 0.0px 0.0px 0.0px; font: 24.0px 'Kohinoor Devanagari'}

 दर्द बने आजमगढ़ के कुख्यात शूटर और एक लाख के इनामी बदमाश सचिन पांडे को अब से कुछ मिनट पहले यूपी एसटीएफ ने दिन-दहाड़े गोलियों से भून डाला है।

मारा गया बदमाश सचिन पांडे

यूपी की आज की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर है। इसे लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी। इस अपराधी के मारे जाने की पुष्टि एसटीएफ के सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ से की है।

पांडे भाड़े का शूटर था और यह किसी गैंग से नहीं था, जिसकी भी इसे सुपारी मिलती थी उसकी हत्या कर देता था यह। हत्या, लूट, रंगदारी और वसूली के दर्जनों मामले इस पर दर्ज हैं। यूपी से लेकर बिहार तक भाड़े पर हत्या करने जाता था।

लखनऊ के विभूति खंड इलाके में एमिटी कॉलेज के सामने दिन-दहाड़े हुई मुठभेड़ में इसने पुलिस पर गोली चला दी इसके बाद जवाबी फायरिंग में यह मार गिराया गया।

Exit mobile version