Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार; तीन की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

कोल्हुई थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार; तीन की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के गोरखपुर रोड पर पिपरा परसौनी गांव के पास बीती रात सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 11 बजे सोनौली की तरफ से गोरखपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई और उसका चारो चक्का ऊपर हो गया। कार के परखच्चे उड़ गए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।कार में सवार पांच लोगो में तीन की दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंची राहत और बचाव कार्य में जुट गई।घायलों को अस्पताल भेजवाया गया।शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कारवाई में जुट गई है।

हादसे में रामकिशुन मद्धेशिया (45) वर्ष पुत्र अशर्फी निवासी रतनपुर मिश्रवलिया,नीरज उर्फ गोलू (30) वर्ष पुत्र दीपचंद निवासी रतनपुर मिश्रवलिया, श्रवण गिरि (23) पुत्र राम प्रकाश गिरि निवासी परसा सुमाली गोसाईं टोला की मौत हो गयी। वहीं महावीर (20) वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र निवासी रतनपुर व हरिद्वार (40) वर्ष पुत्र भरत निवासी महदेईया घायल हैं।

Exit mobile version