Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज की बड़ी खबर: फर्जी हॉस्पिटल की भेंट चढ़ी एक और महिला, ऑपरेशन के दौरान मौत, बरपा हंगामा, अस्पताल सील, प्रबंधक फरार, जानिये पूरी कहानी

महराजगंज में बिना लाइसेंस के चल रहे हॉस्पिटल ने एक और महिला की जान ले ली। मृतक महिला के परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। अस्पताल सील कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज की बड़ी खबर: फर्जी हॉस्पिटल की भेंट चढ़ी एक और महिला, ऑपरेशन के दौरान मौत, बरपा हंगामा, अस्पताल सील, प्रबंधक फरार, जानिये पूरी कहानी

महराजगंज: जनपद में फर्जी अस्पतालों के खिलाफ प्रशासन ने पिछले दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। कुछ को नोटिस और कुछ को सील कर दिया गया। लेकिन लगता है कि प्रशासन की इस कार्रवाई का कुछ मोटे कलेजे वालों पर कोई असर नहीं।  ऐसे कुख्यातों की करतूतों के कारण एक और महिला फर्जी हॉस्पिटल की भेंट चढ़ गई। गैर लाइसेंसी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की अकाल मौत हो गई।

महिला की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन

यह खबर सबसे पहले आप तक डाइनामाइट न्यूज़ पहुंचा रहा है। बिना लाइसेंस के चल रहे रिषिका हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हुई है।

अस्पताल में पहुंची पुलिस

महिला की मौत के बाद रिषिका हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर पर पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच अस्पताल संचालक फरार हो गया। पुलिस ने अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अस्पताल को सील भी कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला श्यामदेउरवा थाने के हरपुर चौक पर बिना लाइसेंस के चल रहे रिषिका हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर का है। इस अस्पताल में पुरैना गाँव निवासी कुसुम देवी भर्ती थी। उसका बच्चेदानी में गांठ का ऑपरेशन होना था। लेकिन ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि पीड़ित पक्ष को अस्पताल के फर्जी होने की जानकारी न थी।

अस्पताल वाले हुए फरार

महिला की मौत के पीड़ित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। 

मृतक महिला के पिता

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर श्यामदेउरवा थाने में हॉस्पिटल के प्रबंधक अभिनव यादव के खिलाफ 419,420,15/3 इंडियन मेडिकल एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रबंधक अभिनव यादव फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Exit mobile version