

नये साल के पहले दिन आईएएस अफसरों के यूपी में बंपर तबादले हुए हैं। वरिष्ठ आईएएस मोनिका गर्ग से सीएम नाराज हो गये हैं। उनको प्रतीक्षारत कर दिया गया है वे अब तक महिला कल्याण एवं बाल विकास के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इधर अनिता सिंह की मुख्य धारा में वापसी हुई है। उनको पंचायती राज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव
लखनऊ: नये साल के पहले दिन आईएएस अफसरों के यूपी में बंपर तबादले हुए हैं। वरिष्ठ आईएएस मोनिका गर्ग से सीएम नाराज हो गये हैं। उनको प्रतीक्षारत कर दिया गया है वे अब तक महिला कल्याण एवं बाल विकास के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इधर अनिता सिंह की मुख्य धारा में वापसी हुई है। उनको पंचायती राज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर की बड़ी खबर: सीडीओ और जीडीए उपाध्यक्ष का हुआ तबादला
बड़ी ख़बर: नये साल के पहले दिन यूपी में 22 IAS के तबादले, मोनिका गर्ग प्रतीक्षारत @DynamiteNews_
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) January 1, 2020
वीना कुमार मीणा से प्रमुख सचिव खनन का काम वापस ले लिया गया है। रोशन जैकब को अब सचिव खनन का जिम्मा सौंपा गया है।
पूरी लिस्ट: