महराजगंजः जनपद में करीब एक महीने पहले बच्चों की यूमिनिटी पावर बढ़ाने के लिए विटामिन ए का सीरप खोलते ही घी की तरह जमा हुआ पाया गया। इससे स्वास्थ्य महकमा में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में उस सीरप को जांच के लिए फिर वापस भेज दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज जनपद में विटामिन-ए का सीरप लगभग 1500 पीस स्टेट यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की तरफ से भेज गया था। जिसको निचलौल, सिसवा, सदर समेत कई सीएचसी पर सप्लाई दे दिया गया था। लेकिन सीरप का ढक्कन खोला गया तो सभी सीरप घी की तरह जमा पाया गया। शिकायत मिलने पर आनन फानन में सप्लाई को तत्काल रोक दिया गया। जिससे स्वास्थ्य महकमा में खलबली मच गई है।
महराजगंज की मुख्य चिकित्साधिकारी नीना वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जहां-जहां सीरप की सप्लाई दिया गया था। उसे तत्काल रोक दिया गया। जांच के लिए भेज दिया गया।