इटावा: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के शानदार प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी का जोश हाई हैं इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को इटावा में बड़ा दावा किया। शिवपाल यादव ने कहा लोकसभा चुनाव की तरह ही उत्तर प्रदेश विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेगा तो सभी दस सीटों को जीत कर रिकॉर्ड भी बनायेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने आज अपने गृह जिले इटावा में एक होटल का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संसदीय चुनाव में इंडिया गठबंधन को उत्तर प्रदेश में मिली खासी कामयाबी से बेहद उत्साहित है, उन्होंने कहा कि यह उत्साह आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर भी व्यापक पैमाने पर नजर आएगा।
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावो को 2027 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावो का सेमीफाइनल के रुप में देखा जा रहा है देखना दिलचस्प होगा बीजेपी वोपसी करती है या समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तरह सबको चौंकाना वाला प्रदर्शन करेगी।