Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर जिले में बड़ा बदलाव, जानें समाजवादी पार्टी ने किसे बनाया जिला अध्यक्ष

कुशीनगर जिले में समाजवादी पार्टी ने बड़ा बदलाव किया है। इस जिले को अपना नया जिला अध्यक्ष मिला है। समाजवादी पार्टी ने फिर से किस पर भरोसा जताया है, ये जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर जिले में बड़ा बदलाव, जानें समाजवादी पार्टी ने किसे बनाया जिला अध्यक्ष

लखनऊ: संगठन को मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी  ने कुशीनगर जिले में बड़ा बदलाव किया है। पूर्व एमएलसी राम अवध यादव को एक बार फिर कुशीनगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि राम अवध यादव ने लगातार सातवीं बार इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभाला है, जो संगठन में उनकी पकड़ और प्रभाव को दर्शाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुशीनगर जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शुकुल्लाह अंसारी के निधन के बाद यह पद खाली हो गया था। लंबे समय से सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी नए जिला अध्यक्ष की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर अनुभवी नेता राम अवध यादव पर भरोसा जताया और उन्हें जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के करीब 20 जिलों में समाजवादी पार्टी की ओर से संगठनात्मक बदलाव किए जाने हैं, जिसमें से कुशीनगर पहला जिला है जहां नई नियुक्तियां की गई हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य जिलों में भी नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। राम अवध यादव को जिले के राजनीतिक समीकरणों की गहरी समझ है और उनके नेतृत्व में पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में मजबूती मिलने की उम्मीद है। पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता इस फैसले से उत्साहित हैं और सभी ने उनके नेतृत्व में मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया है।

Exit mobile version