Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 13: सलमान खान ने बढ़ाई अपनी फीस, जानें एक एपीसोड के मिलेंगे कितने पैसे

सलमान खान पिछले दस सालों से Bigg-Boss शो होस्ट करते नजर आ रहे हैं। उन्होनें कई सीजन को होस्ट किया है। शो के साथ ही सलमान की फीस को लेकर भी चर्चा शुरू हो जाती है। इस साल भी सलमान की फीस को लेकर चर्चा हो रही है। जानें इस सीजन में सलमान खान एक एपीसोड के लिए कितने पैसे ले रहे हैं..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bigg Boss 13: सलमान खान ने बढ़ाई अपनी फीस, जानें एक एपीसोड के मिलेंगे कितने पैसे

नई दिल्लीः सलमान खान को बिग बॉस होस्ट करने के लिए कितनी फीस मिली है इसकी हर साल चर्चा रहती है। काफी दिनों से ये खबर चल रही है कि सलमान खान इस सीजन के लिए 400 करोड़ रुपए लेंगे। पर हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर गलत है। 

यह भी पढ़ेंः Big Boss 13 के नए सीजन का घर देख नहीं हटेगी आपकी नजरें, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन के लिए सलमान खान को हर हफ्ते के लिए 13 करोड़ दिए जा रहे हैं। अगर पूरे सीजन की बात करें तो उन्हें 200 करोड़ के आस-पास फीस मिलेगी, यानि की एक एपिसोड के लिए उन्हें 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। लोगों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। ये शो सितंबर से शुरू होने वाला है। इस बार बिग-बॉस का घर भी काफी अलग और सुंदर तरीके से तैयार किया गया है। जिसे तैयार करने के लिए 500-600 मजदूर लगाए गए थें। बिग बॉस हाउस को ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। इस बार बीबी हाउस का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: सलमान को सच्चा दोस्त मानती हैं ये एक्ट्रेस, 16 साल से बरकरार है दोस्ती

बता दें कि ये सीजन पिछले सीजन से ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। साथ ही इस बार घर के इंटीरियर की डिजाइन भी काफी अलग हैं। हाल ही में घर की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। वहीं इस शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की लिस्ट भी धीरे-धीरे बताई जा रही है। इस बार शो में सिर्फ सेलेब्रिटी ही आ रहे हैं। टीवी और फिल्म जगत के कई नाम चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस में देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री कंफर्म हो गई है। दोनों के प्रोमो वीडिया रिलीज किए जा चुके हैं।

Exit mobile version