Site icon Hindi Dynamite News

Bhojpuri Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का ये दर्दभरा गाना रिलीज के साथ ही हुआ वायरल, बार-बार सुनना चाहेंगे आप भी

भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का एक दर्दभरा हिंदी गाना हाल ही में रिलीज किया गया है। गाना इतना दमदार है कि रिलीज होते ही वायरल होने लगा है। आप भी सुनिए ये गाना।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhojpuri Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का ये दर्दभरा गाना रिलीज के साथ ही हुआ वायरल, बार-बार सुनना चाहेंगे आप भी

पटनाः भोजपुरी की सुपर हॉट गर्ल अक्षरा सिंह का गाना ‘मेरी वफा’ रिलीज हुआ है। सॉन्ग आते ही वायरल भी हो रहा है। 

फिल्म निर्माता हैदर काजमी के ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर अक्षरा सिंह का गाना ‘मेरी वफा’ रिलीज हो गया है। अक्षरा का हिंदी गाना ‘मेरी वफा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर पर रिलीज हो गया है। गाने को फंणींद्र राव ने लिखा है, म्‍युजिक आशीष वर्मा का है। यह एक दर्दभरा गाना है।  इसे फंणींद्र राव ने लिखा है और म्‍युजिक आशीष वर्मा का है।

मस्तानी एप पर रिलीज हुआ गाना

अपनी खुशी जाहिर करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा- मुझे अच्‍छा लगा रहा है कि हैदर काजमी जैसे दिग्‍गज और संजीदा फिल्‍ममेकर के ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर मेरे गाने को जगह मिली है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म सार्थक सिनेमा और गानों को बेहतर मंच देता है। इसलिए यह मेरे लिए सम्‍मान की बात है कि यहां मेरी कला को एक अलग पहचान मिलेगी। यह गाना बेहद अच्‍छा है। आप जरूर सुनिये। 

Exit mobile version