Site icon Hindi Dynamite News

मलयालम एक्ट्रेस भावना का अपहरण के बाद यौन उत्पीड़न

मलयालम फिल्मों की जानी-मानी युवा अभिनेत्री भावना को कल रात अगवा कर उसका यौन उत्पीड़न किया गया। जब यह खबर फैली तो पुलिस हरकत में आयी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि अभी भी अन्य आरोपी फरार हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मलयालम एक्ट्रेस भावना का अपहरण के बाद यौन उत्पीड़न

कोच्चि: साउथ इंडियन फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस भावना का कल रात कथित रूप से अपहरण कर लिया गया। इसके बाद उनका यौन उत्पीड़न किया गया।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये कौन हैं मलयालम अभिनेत्री भावना

मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री भावना केरल में बेहद लोकप्रिय हैं। 30 साल की इस युवा हीरोइन के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट की यह वारदात केरल के कोच्चि में घटी। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया भी किया है और अन्य की तलाश जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने अपहरण और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: 'मेरे डैड की मारुति' फ़िल्म की हीरोइन रिया चक्रवर्ती ने ये क्या किया..

खबर के मुताबिक भावना शूटिंग के बाद घर लौट रहीं थी तभी तीन लोगों ने जबरन उनकी कार को नेदुंबसेरी हवाई अड्डा के पास अथानी में रोककर उसे किडनैप कर लिया और उसे 1 घंटे तक कार में घुमाते रहे फिर रात करीब 10:30 बजे उसके घर के पास छोड़ा।

पुलिस ने बताया कि भावना के पूर्व ड्राइवर मार्टिन को गिरफ्तार किया गया है वहीं मामले का मुख्य आरोपी सुनील अभी फरार है। कहा जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने भावना को मोलेस्ट किया और उसके वीडियो और फोटोज भी शूट किये।

यह भी पढ़ें: फैशन को लेकर खुद को जागरूक नहीं मानती सुष्मिता सेन

Exit mobile version