Site icon Hindi Dynamite News

Bharat Jodo Nyaya Yatra: न्याय यात्रा की बंगाल में एंट्री, राहुल बोले- पूरे देश में लड़ेगा INDIA गठबंधन

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया और इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) देशभर में अन्याय के खिलाफ लड़ेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bharat Jodo Nyaya Yatra: न्याय यात्रा की बंगाल में एंट्री, राहुल बोले- पूरे देश में लड़ेगा INDIA गठबंधन

पश्चिम बंगाल: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया और इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) देशभर में अन्याय के खिलाफ लड़ेगा।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा से ‘न्याय’ शब्द को इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि ‘देशभर में अन्याय व्याप्त है’।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सर्द सुबह पहुंचे झज्जर के अखाड़े में, पहलवानों से की मुलाकात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा और आरएसएस नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। हमने यात्रा के साथ ‘न्याय’ शब्द जोड़ा है क्योंकि देशभर में अन्याय व्याप्त है।’’

यह भी पढ़ें: भाजपा ने टीएमसी पर लगायाआरोप,साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास कर रही है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कूचबिहार जिले के बशीरहाट में यात्रा के पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत किया।

Exit mobile version