Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: पहले बल्लेबाजी करना इंग्लैंड को पड़ा भारी, अश्विन-जडेजा की घातक गेंदबाजी से बैकफुट पर इंग्लिश टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs ENG: पहले बल्लेबाजी करना इंग्लैंड को पड़ा भारी, अश्विन-जडेजा की घातक गेंदबाजी से बैकफुट पर इंग्लिश टीम

हैदराबादः भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। बता दें कि 11 ओवर में  बिना विकेट गंवाए 50 रन पूरे किए।

वहीं भारत को वापसी दिलाते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 12वें ओवर में बेन डकेट (35) को पवेलियन भेज दिया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत को दूसरा विकेट स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिलाया। उन्होंने ओली पाप (1) को चलता किया। वहीं आर. अश्विन ने शानदार गेंदबाजी दिखाते हुए जैक क्रॉली (20) को आउट कर दिया है।

यह भी पढ़ें-  सूर्यकुमार यादव बने आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोकस (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 25 जनवरी (हैदराबाद)

दूसरा टेस्ट- 2 फरवरी (विशाखापत्तनम)

तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी (राजकोट)

चौथा टेस्ट- 23 फरवरी (रांची)

पांचवां टेस्ट- 7 मार्च (धर्मशाला)

Exit mobile version