Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती: इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को मिला इस पार्टी का समर्थन

बस्ती से इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को एक और राजनीतिक दल ने समर्थन देने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती: इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को मिला इस पार्टी का समर्थन

बस्ती: जनपद में बढ़ते राजनीतिक तापमान के बाच मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने बस्ती लोकसभा 61 से इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को उनकी पार्टी द्वारा पूरा समर्थन देने की घोषणा की गई।

मंगलवार को बड़े बन के निकट स्थित एक रेस्टोरेन्ट में पत्रकारों से बातचीत में डा. राम सुभाष वर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र को जुमला बताते हुये कहा कि पिछले 10 वर्षो में मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है और 400 का सिलेन्डर 1200 का हो गया। आटा, दाल, दूध, पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर आप कार्यकर्ता इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत झोंक देंगे।

बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव कुलदीप जायसवाल, मिथलेश भारती, चन्द्रभान कन्नौजिया, फिरदौस अहमद, राम सजन सूर्यबंशी, प्रेमचन्द्र चौधरी, उमेश कुमार शर्मा, वीरेन्द्र यादव, अब्दुल कयूम, शैलेश यादव के साथ ही अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version