Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती: हाई स्कूल में खुशी, इंटरमीडिएट में दीपक ने किया जिला टॉप

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों में खुशी और दीपक ने जिले में टॉप किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती: हाई स्कूल में खुशी, इंटरमीडिएट में दीपक ने किया जिला टॉप

बस्ती: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर बाद जारी हुआ। परीक्षा में होनहार छात्रों ने परचम लहराया। मेधावी छात्रों ने स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया । प्रदेश में टॉप 10 स्थान का हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें: प्राची निगम और शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड के टॉपर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बस्ती जिले में हाई स्कूल में हाजी मो.आमीन इटंर कालेज हरैया तथा इटरमीडिएट मे अंगद सिह गजाधर सिंह इंटर कालेज का रहा दबदबा कायम रहा। 

हाजी मोहिद अमीन इंटर कॉलेज हर्रैया की खुशी त्रिपाठी ने हाई स्कूल में 97.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया। इस के साथ ही हीडीआरसी सैनिक विद्यालय भीटी मिश्र कि नूपुर पांडे ने प्रदेश में पाया 10वां स्थान मिला 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। 

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के टॉप टेन टॉपर्स लिस्ट में मऊ के तीन छात्र शामिल

गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी मुरादीपुर हर्रैया के छात्र दीपक मौर्य ने इंटरमीडिएट में 96 प्रतिशत अंक के साथ जिले मे पहला स्थान हासिल किया।

इस दौरान खुशी त्रिपाठी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरु को दिया, और आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना उनका उद्देश्य है।

Exit mobile version