Site icon Hindi Dynamite News

Basti Accident: बस्ती में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार मां-बेटे की मौत, प‍िता की हालत गंभीर

यूपी के बस्‍ती ज‍िले में मंगलवार को एक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई जबक‍ि प‍िता घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Basti Accident: बस्ती में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार मां-बेटे की मौत, प‍िता की हालत गंभीर

बस्ती: जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित कोडरी गांव के सामने मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया जहां मैजिक व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मय फोर्स ने 108 की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भिंजवाया।

रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी 36 वर्षीय पिंटू उर्फ मायाराम चौधरी अपने पिता तुलसीराम (60) व मां करमा देवी (56) को एक बाइक पर बैठाकर इलाज कराने बस्ती जा रहे थे। पिंटू के मां को लकवा मारा था, जिसके इलाज के ल‍िए बस्ती जा रहा था। कोडरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही एक मैजिक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बेटे पिंटू व इसकी मां करमा देवी की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मौके पर पहुच कर तीनो को 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई में जुट गई हैं। 

Exit mobile version