बैंक ऑफ इंडिया का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 1,151 करोड़ रुपये पर

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2022-23) की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 1,151 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 January 2023, 3:24 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2022-23) की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 1,151 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

मुंबई के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1,027 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक की कुल आय भी आलोच्य अवधि में बढ़कर 14,159.60 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 11,211.14 करोड़ रुपये थी।

तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी 64 प्रतिशत बढ़कर 5,596 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 3,408 करोड़ रुपये रहा था।

इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ भी 74 प्रतिशत बढ़कर 3,652 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,096 करोड़ रुपये था।

संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 31 दिसंबर तक घटकर 7.66 प्रतिशत रहीं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 10.46 थीं। वहीं शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.61 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2.66 प्रतिशत था।

Published : 
  • 17 January 2023, 3:24 PM IST

Related News

No related posts found.