Site icon Hindi Dynamite News

बोम्मई ने की बेंगलुरु ‘बाढ़’ के लिए पिछली कांग्रेस सरकार की खिंचाई, जानिये क्या कहा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के ‘अनियोजित’ और ‘कुशासन’ के कारण बेंगलुरु के कई रिहायशी इलाके बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बोम्मई ने की बेंगलुरु ‘बाढ़’ के लिए पिछली कांग्रेस सरकार की खिंचाई, जानिये क्या कहा

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के ‘अनियोजित’ और ‘कुशासन’ के कारण बेंगलुरु के कई रिहायशी इलाके बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा, वाहन तकनीक पर तीन दिवसीय ‘मंथन’ 8 सितंबर से, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

 

 बोम्मई ने यहां अपने आरटी नगर स्थित आवास पर पत्रकारों से कहा कि पिछली सरकार ने लापरवाही से टैंक, टैंक बांध और बफर जोन में

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस को दी बधाई, जानिये क्या कहा

मकान, अपार्टमेंट बनाने की अनुमति दी थी। उन्होंने कहा, “वर्तमान स्थिति के लिए पूरी तरह से कांग्रेस जिम्मेदार है।(वार्ता)

Exit mobile version