Site icon Hindi Dynamite News

बढ़ रहा जलस्तर चढ़ रहीं सांसें, नेपाल का असर बलरामपुर में

पड़ोसी देश नेपाल में हो रही बारिश के चलते एक बार फिर राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। गुरुवार की सुबह राप्ती नदी का जलस्तर 103.650 मीटर पहुंच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बढ़ रहा जलस्तर चढ़ रहीं सांसें, नेपाल का असर बलरामपुर में

बलरामपुर: जिले में एक बार फिर राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। राप्ती नदी के जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही नदी किनारे बसे लोगों की नींद गायब हो गई और एक बार फिर उन्हें बाढ़ की आशंका सताने लगी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी नाले उफान पर हैं, जिस कारण से राप्ती नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है। बता दें कि 31 जुलाई को जल शक्ति मंत्रालय ने चेतावनी जारी की थी कि कुसुम बैराज पर पानी खतरे के निशान से ऊपर हो चुका है, जिस कारण राप्ती नदी के जलस्तर में वृद्धि होगी। कुसुम बैराज से पानी डिस्चार्ज होने के बाद से राप्ती नदी का जलस्तर लगभग 8 से 10 सेमी प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा है, जिससे नदी किनारे बसे लोगो में बाढ़ की आशंका को लेकर दहशत बन गई है।

वहीं नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा सभी बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड़ पर हैं। कंट्रोल रूम द्वारा नदी के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी हैं। 

Exit mobile version