Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur: पुल के नीचे मिला अधजला शव, इलाके में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अधजला शव मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Balrampur: पुल के नीचे मिला अधजला शव, इलाके में मचा हड़कंप

बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले में अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला थाना पचपेड़वा क्षेत्र का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना पचपेड़वा क्षेत्र के सरयू नहर पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि यह शव किसका है।

पुल के पास शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

सरयू नहर पुल के पास पड़ा शव का ऊपरी हिस्सा जला हुआ था। जिससे उसकी पहचान में मुश्किल हो रही थी। शव कुछ दिन पुराना व्यतीत हो रहा था। घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी बृजानंद राय के साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची। जिसने उस क्षेत्र में साक्ष्य एकत्र किए जिस जगह अधजला शव पड़ा हुआ मिला था। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष पचपेड़वा सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव पड़े होने की सूचना राहगीरों से मिली थी। जिसके बाद मौके से शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।  शव के शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जांच जारी है।

Exit mobile version