Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुरः अपराधियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस, भारी मात्रा में चरस के साथ एक गिरफ्तार

बलरामपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने भारी मात्रा में चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुरः अपराधियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस, भारी मात्रा में चरस के साथ एक गिरफ्तार

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार, जरवा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 1 किलो 658 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक (SP) बलरामपुर केशव कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार की देर रात एक व्यक्ति 1.658 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ेंः BSA कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद सिंह, लिया ये बड़ा एक्शन 

उन्होंने बताया कि थाना जरवा पुलिस टीम और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम द्वारा पैदल गश्त के दौरान गुरुंग नाका से वन क्षेत्र के कच्चे मार्ग से बघेलखण्ड की तरफ आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 1.658 किलोग्राम नाजायज चरस बरामद हुई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

यह भी पढ़ेंः कोर्ट ने चार दोषियों को सुनाई 8-8 साल की जेल, जानिये क्या है पूरा मामला  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददता के अनुसार, अभियुक्त की पहचान घोलिया थाना सिरिसिया जनपद श्रावस्ती के निवासी सत्यराम गुप्ता के रूप में हुई है। बरामदगी के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Exit mobile version