Site icon Hindi Dynamite News

UP News: लेखपाल ने क्यों दर्ज करवाई सात के विरुद्ध एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला

लेखपाल प्रशांत कुमार कसौधन ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: लेखपाल ने क्यों दर्ज करवाई सात के विरुद्ध एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के बखरकोटवा गांव में कोटे की जांच के दौरान कुछ लोगों द्वारा काम में बाधा डालने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद लेखपाल प्रशांत कुमार कसौधन ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल को कोटे की शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए बखरकोटवा गांव भेजा गया था। नायब तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद थी। जांच के दौरान, आरोप है कि जब नायब तहसीलदार अपने काम में व्यस्त थे, तभी गांव निवासी सुनील वहां पहुंचे और नायब तहसीलदार से गाली-गलौज करने लगे।

सुनील के साथ कुछ और लोग भी थे, जिन्होंने नायब तहसीलदार को गालियां दीं । जिससे स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि नायब तहसीलदार को अपनी जांच बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ा। घटना के बाद लेखपाल प्रशांत कुमार कसौधन ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी।

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लेखपाल ने ग्राम बखरकोटवा के निवासी सुनील और अन्य छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इन लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और जांच के काम को प्रभावित करने का आरोप है।

आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही जारी

कोतवाली गैसड़ी के प्रभारी निरीक्षक बलजीत राव ने बताया कि लेखपाल की शिकायत पर मामला पंजीकृत किया गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version