Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: BSA कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद सिंह, लिया ये बड़ा एक्शन

जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नदारद कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: BSA कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद सिंह, लिया ये बड़ा एक्शन

बलरामपुर: जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान नदारद कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, डीएम ने दो कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। 

डीएम अरविंद सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से दफ्तर पहुंचने व अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया। सिंह ने विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान पटल सहायक का नाम एवं सौंपे गए कार्यों की सूची कक्ष के बाहर चस्पा किए जाने का निर्देश भी दिया।

यह भी पढ़ेंः कोर्ट ने चार दोषियों को सुनाई 8-8 साल की जेल, जानिये क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाद्यान्न एवं स्टेशनरी की टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किये जाने और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के एरियर, वेतन एवं अन्य देयकों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ किए जाने का निर्देश दिया। 

अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने दिव्यांग छात्रों के स्टाइपेंड, विभिन्न प्रकार के कैंपों का आयोजन व विद्यालय में कार्यरत नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बीएसए कार्यालय परिसर में नीति आयोग के सहयोग से निर्मित एकेडमिक रिसोर्स सेंटर का निरीक्षण किया। एकेडमिक रिसर्च सेंटर में लगे प्रोजेक्ट एवं अन्य उपकरणों में पाई गई कमियों को कार्यदाई संस्था से दूर कराए जाने का निर्देश दिया। मौके पर बीएसए व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Exit mobile version