Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: युग्मन कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने किया भ्रमण

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय देवरिया मुबारकपुर के बच्चों ने युग्मन कार्यक्रम के तहत एमएलके महाविद्यालय का भ्रमण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: युग्मन कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने किया भ्रमण

बलरामपुर: पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय देवरिया मुबारकपुर के छात्रों ने प्रधानाध्यापिका अनवर जहां के नेतृत्व में एमएलके महाविद्यालय में भ्रमण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देवरिया मुबारकपुर विद्यालय के सीनियर वर्ग के छात्रों ने एमएलके महाविद्यालय का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षिक माहौल का समझने के लिए विभागों का दौरा किया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पूरे कैंपस का भ्रमण करते हुए खेल मैदान, लाइब्रेरी, आर्डीटोरियम, एनसीसी विभाग का भी भ्रमण कर जानकारी ली। इस दौरान सहायक अध्यापक सुबोध मिश्र मौजूद रहे।

वनस्पतियों का किया अध्ययन

महाविद्यालय में भ्रमण पर पहुंचे छात्रों ने विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों का अध्ययन किया। वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने छात्रों को वनस्पतियों की जानकारी देते हुए उनके वैज्ञानिक नाम भी बताए। 

प्रैक्टिल लैब की ली जानकारी

छात्रों ने महाविद्यालय में जंतु विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान के प्रैक्टिकल लैब में जा कर उच्च शिक्षा के बारे में जानकारी ली। महाविद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को प्रैक्टिकल में उपयोग होने वाले सामग्री तथा जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान के प्रैक्टिकल में क्या अंतर होता है, उसकी विस्तृत जानकारी दी।

कंप्यूटर की ली जानकारी

महाविद्यालय में छात्रों ने बीसीए विभाग में भ्रमण किया। जहां उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी ली। जहां शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के पार्ट्स और उपयोग की जानकारी दी।

चाँद मूरत हाथी देख अचंभित हुए छात्र

महाविद्यालय में भ्रमण के दौरान छात्रों ने स्टेट बलरामपुर की शान रही चाँद मूरत हाथी के कंकाल को देखा। इतने बड़े हाथी के कंकाल को देख कर बच्चे अचंभित हो उठे। 

Exit mobile version