Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर की बेटियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं, लाखों का बजट मंजूर

बलरामपुर जनपद की 600 बेटियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगभग 64 लाख रुपए के बजट जारी हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर की बेटियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं, लाखों का बजट मंजूर

बलरामपुर: जिले के छह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली 600 बेटियों को जल्द ही नए संसाधन मिलने वाले हैं। सरकारी स्तर पर 64 लाख रुपये के बजट से बेड, मेज, कुर्सी, बेंच और डायनिंग टेबल की आपूर्ति की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, कस्तूरबा विद्यालयों में होने वाले आपूर्ति की जिला प्रशासन ने तकनीकी टीम के जरिए इन सामग्रियों की जांच भी पूरी करा ली है।

बेटियों की सुविधा पर फोकस
प्रशासन की इस पहल के तहत हर कस्तूरबा विद्यालय में 100 छात्राओं के लिए नए फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है। हर छात्रा के लिए एक बेड, एक मेज, एक कुर्सी और चार-चार डायनिंग टेबल व बेंच की आपूर्ति की जाएगी।

डीएम के निर्देश पर हुई जांच

डीएम पवन अग्रवाल के निर्देश पर बीएसएस शिवम शुक्ल और पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एई ने मिलकर इन विद्यालयों में आपूर्ति होने वाले सामानों की जांच कराई। जांच के दौरान प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे। जिनमें एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, सदर एसडीएम संजीव कुमार यादव, बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक एनके सिंह और मोहित देव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

शिक्षा के साथ ही मिलेगा अन्य लाभ

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य न केवल छात्राओं को बेहतर सुविधाएं देना है, बल्कि उनके रहने-खाने की गुणवत्ता को भी बढ़ाना है। जिला प्रशासन के इस कदम से कस्तूरबा विद्यालयों में पढ़ रही बेटियों को बेहतर माहौल मिलेगा, जिससे उनकी शिक्षा और जीवन स्तर दोनों सुधरेंगे।

Exit mobile version