Site icon Hindi Dynamite News

राज्यसभा सांसद रामजी लाल के विवादित बयान पर भड़के एबीवीपी, कही ये बात

शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वीर विनय चौराहे पर जमकर बवाल काटा। साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राज्यसभा सांसद रामजी लाल के विवादित बयान पर भड़के एबीवीपी, कही ये बात

बलरामपुर: शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने वीर विनय चौक पर सांसद का पुतला फूंका और नारेबाजी की।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह प्रदर्शन सांसद द्वारा वीर योद्धा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सांसद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अंबुज भार्गव  ने कहा कि राणा सांगा अपनी वीरता और पराक्रम के लिए प्रसिद्ध हैं। उन पर अभद्र टिप्पणी करने से भारतीय जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। विद्यार्थी परिषद ऐसे महापुरुषों के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगी। सह संयोजक जयशंकर मिश्रा ने कहा कि महापुरुषों का सम्मान होना चाहिए और सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने तक विद्यार्थी परिषद आंदोलन जारी रखेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि  राणा सांगा  पर की गई टिप्पणी का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर तब जब यह किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा हो। इस विरोध प्रदर्शन में जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह, इकाई अध्यक्ष शिवम दुबे, वीरेंद्र मिश्रा, नगर सह मंत्री रोहन तिवारी, आकाश तिवारी, इकाई उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ला, अरविंद शुक्ला, आनंद, शुभम, यशु सिंह, बाला, सचिन, रोमी मिश्रा, शिवम शुक्ला, पीयूष पांडे, उत्कर्ष ओझा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version