बलिया रेलवे स्टेशन पर मिला वृद्ध का शव, क्षेत्र में सनसनी

उत्तर प्रदेश के बलिया में रेलवे स्टेशन एक वृद्ध का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2024, 5:56 PM IST

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक वृद्ध का अज्ञात शव मिला, जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार की सुबह सहतवार रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रेलवे लाइन के किनारे एक वृद्ध का अज्ञात शव पड़ा मिला। 

लोगों का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है। वृद्ध गुलाबी रंग का कुर्ता, नीले रंग का शर्ट एवं काला पेंट पहना हुआ था। 

वृद्ध का शव ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सों में अलग हो चुका था। शव मिलने के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। 

Published : 
  • 22 April 2024, 5:56 PM IST