Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: OPS बहाली के लिए शिक्षको ने की आवाज बुलंद, मार्च का एलान

बलिया में OPS की बहाली और NPS/ UPS एवं निजीकरण के विरोध में शिक्षकों की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा में आयोजित की गई। जिसमें एनपीएस को देश हित के खिलाफ बताया और पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर जोर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: OPS बहाली के लिए शिक्षको ने की आवाज बुलंद, मार्च का एलान

बलिया: जनपद में OPS की बहाली और NPS/ UPS के विरोध में शिक्षकों (Teachers) की बैठक (Meeting) ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा में आयोजित की गई। जिसमें एनपीएस (NPS) को देश हित के खिलाफ बताया और पुरानी पेंशन (Old Pension) बहाली की मांग पर जोर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादाता के अनुसार इसके साथ ही आगामी 26 सितंबर को आयोजित आक्रोश मार्च (Outrage March) को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

नई पेंशन स्कीम को बताया घातक 

बैठक में मंडल मंत्री राजेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनपीएस /यूपीएस से न केवल शिक्षकों के भविष्य पर संकट है, बल्कि यह देश की आर्थिक सुरक्षा के लिए भी घातक है। उन्होंने पुरानी पेंशन की बहाली को शिक्षक समुदाय की महत्वपूर्ण मांग बताते हुए इसे हर हाल में सफल बनाने की अपील की।

बैठक में मौजूद शिक्षक

अटेवा जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर शर्मा ने  NPS/UPS व निजीकरण देश हित में घातक बताते हुए कहाकि जब देश विश्व की टाप मोस्ट अर्थव्यवस्था वाले देशों में शुमार हो रहा हो और देश के तमाम कार्मिक जो अपने जीवन का अमूल्य समय सेवा देते हो तो उन्हें पेंशन जैसी सुविधा से मरहूम किया जा रहा है। यह कहीं से भी उचित नहीं है। इसलिए आप सब अपने हक अधिकार के लिए 26 सितंबर को देशव्यापी आक्रोश मार्च में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाए।

ये रहे मौजूद 

इस दौरान नगरा ब्लॉक संयोजक के चुनाव की प्रक्रिया जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर शर्मा और जिला प्रवक्ता  विनय राय के नेतृत्व में संपन्न की गई। जिसमें  सर्वसम्मति से नगरा का ब्लॉक संयोजक राकेश कुमार सिंह, मंत्री जियाउल इस्लाम, कोषाध्यक्ष शशिकांत सक्सेना को चुना गया। इस मौके पर  संजय, राकेश, शशिकांत, बृजेश सिंह तेगा (अध्यक्ष प्राथमिक), राजीव नयन पांडे (मंत्री), बृजेश (उपाध्यक्ष) , पुष्कर राय, संजय यादव, शैलेंद्र यादव, दयाशंकर, अभिषेक द्विवेदी, वीरेंद्र यादव, दिलीप यादव, जयप्रकाश यादव, पुष्पेंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिंह, संतोष कुमार, अभिषेक प्रजापति, किरण सिंह, रेनू यादव, प्रीति सिंह, पल्लवी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version