Site icon Hindi Dynamite News

Ballia Train Accident: ट्रेन की छ्त पर चढ़ा युवक जिंदा जला, जानिए कैसे हुआ हादसा

यूपी के बलिया छपरा रेलखंड पर शनिवार को भीषण हादसा हो गया जिसमें एक युवक ट्रेन के ऊपर हाई वोल्टेज की चपेट में आ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia Train Accident: ट्रेन की छ्त पर चढ़ा युवक जिंदा जला, जानिए कैसे हुआ हादसा

बलिया: यूपी के बलिया जनपद में बलिया-छपरा रेलखंड पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बांसडीहरोड स्टेशन पर डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर पेंटो में फंसे एक युवक का जलता शव देखकर सनसनी फैल गयी।

डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर बलिया से छपरा के  लिये खुली तो कुछ देर बाद रघुनाथपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक रेलवे कर्मचारी की नजर ट्रेन की बोगी के ऊपर बैठे एक युवक पर पड़ी। इसके बाद उसने उसे आवाज लगाई, लेकिन गाड़ी आगे बढ़ गयी। इसके बाद उक्त कर्मचारी द्वारा स्थानीय रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन को इसकी सूचना दी। 

सूचना पाकर गेटमैन ने बांसडीह रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद स्टेशन मास्टर द्वारा गाड़ी को रुकवा दिया गया। यात्रियों के अनुसार गाड़ी रुकने के बाद जैसे ही स्टेशन मास्टर व ड्राइवर गार्ड आदि रेलवेकर्मी ऊपर बैठे युवक को नीचे उतारने के लिये आवाज लगाने लगे वह डरकर नीचे उतरने के बजाय इधर उधर भागने लगा। मृतक युवक विक्षिप्त बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मसूरी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत 

इसी दौरान वह इंजन के पास पंहुचा जहां इंजन की छत पर लगे पेंटो में प्रवाहित 25 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया। इसके बाद वहां जोर की आवाज हुई और युवक के कपड़ो में आग लगने के साथ ही उसका शरीर जलने लगा। 

घटना के बाद स्टेशन मास्टर द्वारा कंट्रोल व यांत्रिकी विभाग को इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद मौके पर यांत्रिक यान लेकर बलिया से पंहुचे यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन के ऊपर चढ़कर मृतक के बुरी तरह जले शव को बाहर पेंटो से बाहर निकाला और स्ट्रेचर पर लादकर नीचे उतार दिया। इसके बाद सुचना पाकर पहुँची जीआरपी ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसे लेकर स्टेशन पर देर तक अफरा तफरी मची रही।

बांसडीहरोड की घटना के बाद एक तरफ यांत्रिकी विभाग ने ट्रेन के पेंटो में फंसे शव को बाहर तो निकाल दिया, लेकिन शव फंसने के कारण वहां यांत्रिकी खराबी आ गयी थी। जिसके बाद काफी देर तक रेलवे विद्युत व यांत्रिक विभाग के कर्मियों द्वारा ठीक किया गया। इस दौरान ओवरहेड इक्विपमेंट्स के सुधार के लिए जिम्मेदार ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूटर को मौके पर बुलाया गया। जिसके द्वारा सुधार प्रमाणित करने के बाद कंट्रोल द्वारा ट्रेन को आगे जाने की अनुमति दी गयी।

इस दौरान ट्रेन लगभग तीन घंटे तक बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। बताया जा रहा है कि युवक विक्षिप्त था और वह बांसडीह रोड स्टेशन पर खड़ी उत्सर्ग एक्सप्रेस के छत पर चढ़ गया, जिसके बाद हादसा हो गया।

Exit mobile version