Ballia News: बलिया में नवनिर्मित मकान में बिहार की महिला की हत्या, जानिये पूरी वारदात

बलिया के नरही थाना क्षेत्र के उजियारपुर गांव में किराये को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2024, 1:05 PM IST

बलिया: जनपद में नरही थाना क्षेत्र के उजियारपुर गांव में किराये को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जांच जारी है। 

उजियारपुर गांव में रविवार शाम को एक नवनिर्मित मकान में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर

मामले की जांच में पता चला कि किराये के वसूली को लेकर हुए विवाद में महिला की हत्या कर दी गयी।

मृतक महिला की शिनाख्त बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली खैरुन निशा (56) के रूप में की गई है। खैरुन निशा का किराये को लेकर किराएदार से विवाद चल रहा था।

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 11 March 2024, 1:05 PM IST