Ballia News: रिश्वतखोर सहायक चकबन्दी अधिकारी को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

यूपी के बलिया में चकबंदी विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते वक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वो एक बस स्टैंड पर महिला से घूस ले रहा था और रंगे हाथों पकड़ा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2024, 11:40 AM IST

बलिया: यूपी के बलिया जिले से रिश्वतखोरी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एंटी करप्शन यूनिट ने चकबंदी विभाग के एक कर्मचारी को ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले में सहायक चकबंदी अधिकारी समेत दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि सहायक चकबंदी अधिकारी ने गिरिजा देवी को बलिया रोडवेज बस स्टैंड पर बुलाया था, महिला ने मौके पर पहुंच कर राजेश राय को जैसे ही पैसे दिए, एंटी करप्शन विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: बलिया: पैरों से लिखकर दी परीक्षा, शारीरिक कमजोरी नहीं डिगा पायी हौसला

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस मामले में एंटी करप्शन विभाग की शिकायत पर सिकंदरपुर के सहायक चकबंदी अधिकारी ललित कुमार और राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 24 February 2024, 11:40 AM IST