बलिया: अधिशासी अभियन्ता हत्याकाण्ड से गुस्साये लोगों का जबरदस्त प्रदर्शन

बलिया (Ballia) जनपद में अधिशासी अभियंता की हत्या (Murder) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस हत्याकांड की सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन (Railway Straion) से न्याय मार्च निकाला गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2024, 8:39 PM IST

बलिया (Ballia): जनपद में अधिशासी अभियंता की हत्या (Murder) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस हत्याकांड की सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन (Railway Straion) से न्याय मार्च निकाला गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जल जीवन मिशन, जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार गोंड की 17 अगस्त 2024 को हत्या कर दी गई थी। उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने और  हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में बलिया रेलवे स्टेशन से जिलाधिकारी कार्यालय तक न्याय मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने  पीड़ित परिवार को पांच करोड़ का मुआवजा देने और परिवार के किसी सदस्य को ग्रेड-2 सरकारी नौकरी देने तथा परिवार की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।

इस मौके पर मनोज शाह, सुमेर गोंड, परशुराम खरवार, सुरेश शाह, रामानन्द गोंड, विशाल गोंड, अभिषेक गोंड, शिवशंकर खरवार, सोनू, कन्हैया गोंड, रोहित कुमार, छोटू पाल, विष्णु ओझा, अक्षयलाल, अखिलेश गोंड, अनिल गोंड, मनीष गोंड, गोपाल, राजेन्द्र गोंड, गुड्डू गोंड, सूचित गोंड, ओमप्रकाश गोंड आदि रहे।

Published : 
  • 27 August 2024, 8:39 PM IST