Site icon Hindi Dynamite News

बलिया के होम्योपैथिक चिकित्सालय में तीन सालों से अंधेरा, जानिये कैसे मरीजों का इलाज करते हैं डॉक्टर

उत्तर प्रदेश के बलिया में बिजली व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। यहां राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में सालों से बिजली ना होने से डॉक्टर अंधेरे में इलाज करने को मजबूर हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया के होम्योपैथिक चिकित्सालय में तीन सालों से अंधेरा, जानिये कैसे मरीजों का इलाज करते हैं डॉक्टर

बलिया: केन्द्र सरकार से लेकर यूपी सरकार तक 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति को लेकर दावा करती है। यूपी में भी बिजली व्यवस्था काफी बेहतर होने की बात की जाती है। लेकिन जनपद का एक अस्पताल ऐसा भी  है, जहां बिजली के अभाव में अंधेरा पसरा रहता है और मरीजों का इलाज प्रभावित होता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बलिया में जनपद के सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में बिजली कि व्यवस्था नहीं होने के कारण तीन वर्षों से डॉक्टर अंधेरे में ही मरीज़ों का इलाज करने पर मजबूर हो गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बिजली नही होने यहां के डॉक्टर मरीज का अंधेरे में ही इलाज करते हैं या फिर मोबाइल की रौशनी में इलाज करते हैं। 

होम्योपैथिक चिकित्सालय के डॉक्टर एस के वर्मा ने बताया कि लाइट तो नहीं है। लाइट नहीं होने से दिक्कत तो है। लाइट रहती है तो मरीज को देखते हैं। लाइट नहीं है तो मोबाइल की रोशनी में डॉक्टर मरीजों दवा देते हैं। जब से हम यहां आयें हैं, तबसे यहां लाइट नही है। हमें यहां साढ़े तीन साल हो गए हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि जरनेटर रहने के बाद भी लाइट नही आती है।

Exit mobile version