Site icon Hindi Dynamite News

बलियाः शादी से पहले भड़क उठी दुल्हन, लिया ये बड़ा फैसला

बलिया से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां शादी के मंडप में लड़के पक्ष द्वारा लाए गए उपहार और कम गहने देखकर दुल्हन भड़क गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलियाः शादी से पहले भड़क उठी दुल्हन, लिया ये बड़ा फैसला

बलियाः जनपद से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां शादी के मंडप में लड़के पक्ष द्वारा लाए गए उपहार और कम गहने देखकर दुल्हन भड़क गई और मंडप में सात फेरे लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग लौट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला बांसडीह थाना क्षेत्र का है। यहां खुशनामा माहौल में देखते-देखते सन्नाटा पसर गया। दरअसल, दूल्हे के पक्ष के द्वारा डाल पूजा पर चढ़ावे को देख दुल्हन भड़क गई औरशादी करने से इनकार कर दिया। पंचायत के बाद भी बात नहीं बनी जिसके बाद बारात वापस लौट गई। 

यह भी पढ़ेंः सपा की तीसरी लिस्ट जारी, घोषित किये आधा दर्जन और प्रत्याशी, बदायूं से धर्मेद्र यादव की जगह शिवपाल यादव बने प्रत्याशी 

बैंड बाजा वालों ने पुलिस को बुलाया

बताया जा रहा है कि बैंड बाजा वालों ने रात में पैसा नहीं मिलने के चलते 112 डायल कर पुलिस बुला लिया। 

यह भी पढ़ेंः डिंपल यादव ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल का करते हैं सम्मान

लड़की पक्ष वालों ने कहा कि शादी झूठ और फरेब पर टिकी हुई थी। लड़की के परिजनों ने कहा, "लड़के  वालों ने कहा था दूल्हा जल निगम में नौकरी करता है, उसकी बहन सरकारी हॉस्पिटल में ANM है।  मगर यह सब झूठ था…  उनके पास कुछ नहीं था हमारी बेटी फंसने से बच गई।

Exit mobile version