Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: सरयू नदी में करोड़ों की लागत से कटान रोधी का कार्य आरम्भ, किसानो में हर्ष की लहर

बलिया में बांसडीह तहसील क्षेत्र के सरयू नदी में बाढ़ और कटान को रोकने के लिए करोड़ों की लागत से कटान रोधी कार्य आरम्भ हो गया है। जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानों में हर्ष की लहर है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: सरयू नदी में करोड़ों की लागत से कटान रोधी का कार्य आरम्भ, किसानो में हर्ष की लहर

बलिया: बांसडीह तहसील क्षेत्र के सरयू नदी में बाढ़ और कटान को रोकने के लिए करोड़ों की लागत से कटान रोधी कार्य आरम्भ हो गया है। जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानों में हर्ष की लहर है।

बता दे कि रामपुर नम्बरी गांव के टीएस बंधे पर 57 किमी से लेकर चांदपुर के आगे 70 किलोमीटर के बीच कटान रोधी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें दो ठोकर के साथ ही लांचिंग एप्रन व स्लोप पिचिंग कार्य कराया जायेगा।

इस इलाके के रामपुर नम्बरी, चितबिसांव, रेंगहा, सुअरहां, महाराजपुर, चांदपुर आदि गांवों के खेती की जमीन के साथ गांवों को नदी की कटान से राहत मिल जायेगी। इस क्षेत्र के किसानों के हजारों एकड़ खेत सरयू नदी ने अपने आगोश में ले लिया है। जिससे किसान चिंतित थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामपुर नम्बरी से चांदपुर गांव के बाढ़ग्रस्त इलाकों में कटान रोधी कार्य होने से लोगों को काफी राहत मिलने की आशा दिख रही है। फिलहाल इसके निर्माण की रूपरेखा बनाकर बोरियों को डालकर बेस बनाने का कार्य किया जा रहा है। उसके बाद इस पर पत्थर डालकर ठोकर का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्रीय किसानों ने बताया की कटान रोधी कार्य पूरा हो जाने से कटान व बाढ़ की समस्या से निजात मिलेगी।

Exit mobile version