Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: अराजक तत्वों ने बकवा में शहीद की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश के बलिया में शहीद की मूर्ति को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: अराजक तत्वों ने बकवा में शहीद की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में शहीद गिरधारी प्रजापति की मूर्ति को 14 अप्रैल को किसी अराजकतत्व द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। शहीद के पिता बृजविलास प्रजापति ने मंगलवार को बांसडीह कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला बलिया में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा दराव गांव का है। जहां गांव में स्थित नहर के पास स्थापित शहीद गिरधारी प्रजापति की मूर्ति को किसी अराजकतत्व द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

घटना की जानकारी मिलने पर शहीद के पिता ने मंगलवार को बांसडीह कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने शहीद के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दि है।

शहीद के पिता बृजबिलास प्रजापति ने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह ग्राम पोस्ट बकवा के निवासी हैं। जिसके शहीद हुए पुत्र गिरधारी प्रजापति की मूर्ति बकवा दराव नहर के पास स्थित पीपल के पास स्थापित है। 

शहीद के पिता का कहना है कि 14 अप्रैल की शाम शहीद स्थल की साफ-सफाई एवं दीप जलाने गया तो देखा कि मूर्ति को किसी अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

जिसकी जानकारी हमने गांव के लोगों को दि। शहीद के पिता ने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। 

पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Exit mobile version