Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: दोस्ते के साथ नहाने गया युवक, तालाब में डूबकर हुई मौत

बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार गांव में बुधवार की शाम गांव स्थित पोखरे में स्नान करते वक्त एक युवक गहरे पानी में डूब गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: दोस्ते के साथ नहाने गया युवक, तालाब में डूबकर हुई मौत

बलिया:(Ballia) सिकंदरपुर थाना (Sikandarpur Police Station) क्षेत्र के लखनापार गांव (Lakhnapar Village) में बुधवार की शाम गांव स्थित पोखरे (Pond) में स्नान करते वक्त एक युवक (Youth) गहरे पानी में डूब (Drowning) गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साथ में नहाने गये अन्य युवकों ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। जिसके बाद लोग पोखरे में कूद कर युवक को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही  घटना की जानकारी परिजनों को हुई वैसे ही कोहराम मच गया। 

गहरे पानी में जाने से हुई मौत

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के  लखनापार गांव निवासी अनिल राजभर 35 वर्ष पुत्र मानिकचंद राजभर गांव स्थित पोखरे में शाम को अपने साथियों के साथ स्नान कर रहा था। स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब तक लोग उसे पानी से निकाल कर अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शादी 12 वर्ष पूर्व शकुंतला देवी के साथ हुई थी। मृतक का एक पुत्र अनूप 10 वर्ष व दो पुत्रिया मीनाक्षी 6 वर्ष व माही 4 वर्ष है। मृतक ट्रैक्टर चला कर परिवार का भरण पोषण करता था।

Exit mobile version