बलरामपुर: अवैध तमंचे के साथ कुख्यात चोर गिरफ्तार

मुंबई में भी कई चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके एक कुख्यात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का गिरफ्तारी से शहर में हुई चोरी की कई वारदातों से पर्दा उठा।

Updated : 21 November 2017, 6:50 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर लूट और चोरी की कई वारदातों से सुलझा लिया है। गिरफ्तार चोर मुंबई में भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। शहर के सुभाष नगर में हुई दो घरों की चोरी भी इसी चोर ने की थी। अभियुक्त का गिरफ्तारी से चोरी की कई वारदातों से पर्दा उठा। 

घटना का खुलासा करते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुभाष नगर निवासी प्रदीप सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह ने थाना कोतवाली उतरौला में शिकायत दर्ज कराई कि 18/19 नवम्बर की रात अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर एक डीवीडी प्लेयर, नकदी और अन्य घर का सामान चुरा ले गए। इस तहरीर के मिलते ही उतरौला पुलिस एर्लट हो गई। 

मुखबिर की सूचना पर आज घेराबंदी की गयी। पुलिस टीम ने इिमलिया गांव की तरफ से आती हुई मोटरसाइकिल पर सवार फखरुद्दीन शाह पुत्र इमामुद्दीन शाह निवासी इमिलिया बक्सरिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर, को रोका और पूछताछ कर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान फखरुद्दीन के पास से छिनी, एक पेचकस, एक रिंच, एक छोटी टोर्च, एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसके मोटरसाइकिल से रस्सी से बंधा हुआ सब्बल भी बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
 

Published : 
  • 21 November 2017, 6:50 PM IST

Related News

No related posts found.